थोड़ा बेहतर हुई है मरीज दो गुना होने की दर, नए मरीज 10 हजार के करीब, जाने राज्‍यवार आंकड़े

थोड़ा बेहतर हुई है मरीज दो गुना होने की दर, नए मरीज 10 हजार के करीब, जाने राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

कोरोना के नए मामले आने की गति एक समान बनी हुई है। शनिवार से रविवार के बीच देश में 9971 नए मरीज सामने आए यानी दस हजार में सिर्फ 29 कम। वैसे कोरोना के मामले दो गुना होने की दर थोड़ा बेहतर हुई है। दो दिन पहले तक देश में 15 दिन में कोरोना के मरीज दो गुना हो रहे थे मगर अब ये 16 दिन के करीब हो गई है। आने वाले दिनों में अगर इस गति में और सुधार हुआ तो कोरोना के फैलने की रफ्तार धीमी हो सकती है। वैसे देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर एक बार फ‍िर से 48.3 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। नए मरीजों के मामले में एक अहम तथ्‍य ये है कि पूरे देश के 30 फीसदी से कुछ नए मरीज अकेले महाराष्‍ट्र में, करीब-करीब इतना ही मरीज तमिलनाडु और दिल्‍ली में तथा शेष करीब 42 प्रतिशत मरीज बाकी पूरे देश में सामने आए हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवारकी सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 120406 पर पहुंच गई है। अभी तक 119292 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 6929 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 246628 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने तैयार की कोराना की दवा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में होगा क्लीनिकल ट्रायल

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के रिकार्ड 9971 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 5219 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में रिकार्ड 287 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। देश में जब से कोरोना फैला है, एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले शनिवार को पूरे देश में 9887 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 42 हजार 69 टेस्‍ट हुए हैं जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से कुछ अधिक हैं। शनिवार की सुबह तक देश में कुल 45 लाख 24 हजार 317 टेस्‍ट हुए थे और रविवार की सुबह तक ये आंकड़ा 46 लाख 66 हजार 386 पर पहुंच गया है। दुनिया में सिर्फ तीन देशों, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन ने भारत से अधिक कोरोना टेस्‍ट किए हैं।

दुनिया का हाल

रविवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 70 लाख 37 हजार 130 मरीज थे जिसमें से 34 लाख 42 हजार 34 मरीज ठीक हो चुके थे और 4 लाख 3 हजार 345 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे।  

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार देश में एक दिन में 287 मौतें हुई हैं। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक 120 मौतें हुई हैं जबकि दिल्‍ली में 53 और गुजरात में 29 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 19, बंगाल में 17, मध्‍य प्रदेश में 15, राजस्‍थान में 13, तेलंगाना में 10, जम्‍मू कश्‍मीर में 3, पंजाब, छत्‍तीसगढ़, कर्नाटक में 2-2 और बिहार, केरल में 1-1 मौतें दर्ज की गई हैं।

राज्‍यों में कितने नए मामले

देश में शनिवार से रविवार के बीच कोरोना के रिकार्ड 9971 नए मरीज सामने आए हैं और उम्‍मीद के अनुसार सर्वाधिक मरीज महाराष्‍ट्र से ही हैं जहां कोरोना के 2739 नए मामले सामने आए हैं। देश के ऐसे राज्‍य जहां 24 घंटे में 200 से अधिक केस सामने आए हैं उनकी संख्‍या 13 है और इन 13 राज्‍यों में से 9 राज्‍यों में कुल मिलाकर 2623 नए मरीज हैं। यानी इन 9 राज्‍यों से अधिक मरीज अकेले महाराष्‍ट्र में हैं। अन्‍य बचे दो राज्‍यों तमिलनाडु और दिल्‍ली में कुल मिलाकर महाराष्‍ट्र जितने मरीज हैं। गणितीय लिहाज से देखा जाए तो नए मरीजों के मामले में देश को हम तीन हिस्‍सों में बांट सकते हैं। एक हिस्‍सा यानी करीब 33 फीसदी मरीज अकेले महाराष्‍ट्र में हैं, जबकि एक हिस्‍सा तमिलनाडु और दिल्‍ली तथा शेष तीसरे हिस्‍से में पूरा देश है। संख्‍या के हिसाब से देखें तो तमिलनाडु में 1458, दिल्‍ली में 1320, गुजरात में 498, बंगाल में 435, कर्नाटक में 378, हरियाणा में 355, बिहार में 319, राजस्‍थान में 247, असम में 244, मध्‍य प्रदेश में 232, आंध्र प्रदेश में 207 और तेलंगाना में 206 नए मरीज सामने आए हैं।

 

 

राज्य

एक्टिव केसेज

ठीक हो चुके

मौतें

कुल मामले

आंध्र प्रदेश

1817

2620

73

4510

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

0

33

0

33

अरुणाचल प्रदेश

46

1

0

47

असम

1846

547

4

2397

बिहार

2460

2425

30

4915

चंडीगढ़ 

31

273

5

309

छत्तीसगढ़

653

266

4

923

दादर नगर हवेली

18

1

0

19

दिल्ली

16229

10664

761

27654

गोवा

202

65

0

267

गुजरात 

5057

13316

1219

19592

हरियाणा

1794

2134

24

3952

हिमाचल प्रदेश 

201

194

5

400

जम्मू एंड कश्मीर 

2302

1126

39

3467

झारखंड

520

473

7

1000

कर्नाटक

3186

1968

59

5213

केरल

1030

762

15

1807

लद्दाख

50

48

1

99

मध्य प्रदेश 

2721

6108

399

9228

महाराष्ट्र 

42609

37390

2969

82968

मणिपुर

105

52

0

157

मेघालय

19

13

1

33

मिजोरम

23

1

0

24

नागालैंड

107

0

0

107

ओडिशा

1057

1716

8

2781

पुडुचेरी

63

36

0

99

पंजाब

373

2092

50

2515

राजस्थान

2599

7501

231

10331

सिक्किम

7

0

0

7

तमिलनाडु

13506

16395

251

30152

तेलांगना

1663

1710

123

3496

त्रिपुरा

574

173

0

747

उत्तराखंड

869

423

11

1303

उत्तर प्रदेश 

3828

5648

257

9733

वेस्ट बंगाल

4236

3119

383

7738

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

8605

 

 

8605

भारत में कुल मामले

120406

119293

6929

246628

 

इसे भी पढ़ें-

यही रफ्तार रही तो सितंबर में होंगे देश में डेढ़ करोड़ मरीज, हालांकि इसके लिए करने होंगे 10 करोड़ से अधिक टेस्‍ट

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।